इस त्योहार फिरनी पर हाथ आजमाकर देखें, स्वाद में होती है बेहद लजीज, सबको आएगी पसंद #Recipe

By: RajeshM Fri, 18 Aug 2023 4:09:41

इस त्योहार फिरनी पर हाथ आजमाकर देखें, स्वाद में होती है बेहद लजीज, सबको आएगी पसंद #Recipe

त्योहार के मौसम में मीठे पर विशेष जोर दिया जाता है। लोग अलग-अलग टेस्ट लेने को आतुर दिखाई देते हैं। ऐसे में आज हम मीठे के शौकीनों के लिए लेकर आए हैं फिरनी बनाने की रेसिपी। इसे दूध और चावल से बनाया जाता है। आप सोच रहे होंगे की ऐसे तो खीर बनाई जाती है, लेकिन आपको बता दें कि फिरनी अलग होती है। खीर में हम चावल को डालकर पकाते है, लेकिन फिरनी में चावल को पीसकर बनाते हैं। इसमें खोया और ड्राई फ्रूट्स का भी इस्तेमाल करते है, जिससे ये बहुत टेस्टी लगती है। ये खासकर बच्चों को बहुत पसंद आती है। फिरनी बनाने में 15-20 मिनट ही लगते हैं।

phirni,phirni ingredients,phirni recipe,phirni sweet dish,phirni home,phirni festival,phirni children

सामग्री (Ingredients)

दूध – 4 कप (250 मिली.)
चावल – 4 चम्मच
चीनी – 5 चम्मच
खोया – 14 कप
इलायची पाउडर – 12 चम्मच
केसर - 1 चम्मच
पिस्ता – 14 कप (कटा हुआ)
बादाम – 14 कप (कटा हुआ)
गुलाब जल – 2 चम्मच

phirni,phirni ingredients,phirni recipe,phirni sweet dish,phirni home,phirni festival,phirni children

विधि (Recipe)

- सबसे पहले चावल को अच्छे से धो लें। उसके बाद 1 घंटे के लिए भिगो के रख दें।
- फिर उसे पीस कर उसका पेस्ट बना लें।
- अब गैस पर एक बड़ा सा पैन रखें और और उसमे दूध उबालने के लिए रख दें।
- जब दूध थोड़ा सा गरम हो जाए तो एक कटोरे में थोड़ा सा दूध लेकर केसर डाल दें।
- अब उसमे बादाम, पिस्ता और इलायची पाउडर डालकर मिला लें।
- जब दूध में उबाल आ जाए तो उसमे पिसे हुए चावल को डाल दें और उसे चलाते रहें ताकि उसमे गिल्टी ना बनें।
- 8-10 मिनट तक पकने के बाद वो थोड़ी गाढ़ी होने लगेगी।
- फिर उसमे खोया और केसर वाले दूध को डालकर मिला लें।
- उसके बाद 5 मिनट तक चलाते हुए पका लें।
- उसमें चीनी और गुलाब जल डालकर थोड़ी देर पका लें।
- फिरनी बनकर तैयार है। उसे गरमागरम किसी सर्विंग बॉउल में निकाल लें।
- ऊपर थोड़ा सा ड्राई फ्रूट से गार्निश कर दें।

ये भी पढ़े :

# चाय के साथ लें खस्ता मठरी का मजा, खुल जाएगा मुंह, शानदार होममेड स्नैक्स में से है एक #Recipe

# क्या आपसे रूठ गया है आपका पार्टनर, इन तरीकों से मनाएं उन्हें

# ये हैं विदेशी पर्यटकों के पसंदीदा भारतीय स्थल, दिल में समां जाते हैं यहां के नजारे

# Krishna Janmashtami 2023 : पहुंचे भगवान श्रीकृष्ण के इन प्रसिद्द मंदिरों में दर्शन करने

# सहवाग ने ‘घूमर’ का किया ऐसा रिव्यू तो बोले अमिताभ, संगीतकार उत्तम सिंह ने ‘गदर 2’ में उन्हें नहीं लेने पर कहा...

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com